शिवपुरी। शिवपुरी जिले में पिछले 24 घंटे में 2 मौत होने की खबर मिल रही हैं। दिसंबर के आखिरी सप्ताह में सर्दी का सितम शुरू हो चुका है। रात भर ठंड में पड़े रहने से एक युवक की मौत हो गई। वही कोलारस क्षेत्र में हुए दुर्घटना में घायल युवक ने इजाल के कारण दम तोड़ दिया हैं।
जिले के भौती थाना क्षेत्र के नया खेड़ा अकाई की पुलिया के पास एक युवक की रात भर शराब के नशे में पड़े रहने के बाद ठंड के कारण मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रामहेत उम्र 22 साल पुत्र फुल सिंह लोधी निवासी टोडा पिछोर थाना करैरा शव पुलिस को नया खेड़ा अकाई की पुलिया के पास मिला इसके बाद पुलिस ने परिजनों को इस बात की सूचना दी।
घटनास्थल पर पहुंचे मृतक के भाई अरविंद लोधी ने बताया कि रामहेत बाइक से रामलीला देखने के लिए भौंती के इमलिया गांव गया था। वह शराब का नशा करता था हो सकता है। अधिक शराब पीने के कारण वह वही रास्ते में सो गया और खुले में पड़े रहने के कारण ठंडा से उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजन शव को पहले शिवपुरी के प्राइवेट हॉस्पिटल लाएं और यहां डॉक्टर द्वारा मृत घोषित करने पर उसे अपने गांव ले गए।
इलाज के दौरान वीरु यादव की मौत
कोलारस थाना क्षेत्र के गुंजारी . नदी के पास फोरलेन पर एक कार चालक ने दो बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार युवक की मौत व सवार युवक घायल हो गया है। जानकारी के अनुसार मृतक वीरु यादव 25 साल पुत्र पर्वत सिंह निवासी वार्ड 7 अहीर मोहल्ला व दो अन्य साथी बाइक क्रमांक एमपी 33 एमयू 6497 से जा रहे थे।
तभी सामने से आ रही कार क्रमांक एम 33 एमयू 6497 के चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे वीरु यादव की मौत हो गई व एक अन्य साथ घायल हो गया। पुलिस ने मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर कार . चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।