केंद्रीय विदयालय करैरा में स्पोर्टसः राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय के कुल 22 प्रतिभागी छात्र चयनित हुए- karera News

NEWS ROOM
करैरा।
केंद्रीय विद्यालय आइटीबीपी करेरा में वार्षिक खेलकूद दिवस स्पोर्ट्स डे समारोह उत्साह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कॉमनवेल्थ पावरलिफ्टिंग चैंपियन सुश्री मुस्कान शेख एवं विशिष्ट अतिथि स्कीइंग खेल के अंतर्राष्ट्रीय भारतीय खिलाड़ी विजेंदर सिंह एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुरिंदर खत्री डीआईजी RTC आईटीबीपी करेरा सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के दीप प्रज्वलन,स्वागत गान एवं संगीतमय योग प्रस्तुति से हुआ, तत्पश्चात डॉ दर्शन लाल मीना प्राचार्य द्वारा स्वागत.भाषण एवं विद्यालय उपलब्धि रिपोर्ट प्रस्तुत की गई जिसमें बताया गया कि इस वर्ष विद्यालय के छात्रों द्वारा रीजनल खेलकूद प्रतियोगिता में सुब्रतो कप फुटबॉल अंडर.14 ;ब्रोंज मेडल दिए खो खो बालक अंडर.14 गोल्ड मेडल दिए खो.खो बालक अंडर.17 सिल्वर मेडल एथलेटिक्स में कुल 6 गोल्ड 1 सिल्वर 1 ब्रोंज मेडल के साथ शानदार उपलब्धियां हासिल की है ।

परिणाम स्वरूप राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय के कुल 22 प्रतिभागी छात्र चयनित हुए जिनमें से अनुराग परिहार एथलीट ब्रोंज मेडल एवं सक्षम गुप्ता योग में ब्रोंज मेडल प्राप्त कर सभी छात्रों ने रीजनल एवं राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। विद्यालय में प्रतिवर्ष मनाया जाने वाला स्पोर्ट्स डे गत 2 वर्षों से कोरोना महामारी की भेंट चढ़ जाने के कारण इस बार प्रतिभागियों में जबरदस्त उत्साह देखा गया ।

विद्यालय के खेल प्रभारी श्री धर्मेश चौरसिया के नेतृत्व में फुटबॉल इंटर हाउस चैंपियनशिप एवं खो.खो इंटर हाउस चैंपियनशिप के साथ 100 मीटर दौड़, ब्रॉड जंप, हाई जंप, शॉट पुट थ्रो एवं 4-100 मीटर रिले रेस आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें फुटबॉल अंडर.14 बालक वर्ग में रमन हाउस विजेता, टैगोर हाउस उपविजेता एवं शिवाजी हाउस तृतीय स्थान तथा अंडर.19 बालक वर्ग में रमन हाउस विजेताओं शिवाजी हाउस उप विजेता एवं अशोक हाउस तृतीय स्थान तथा खो खो अंडर.19 बालिका वर्ग में पीतांबरा टीम विजेता एवं दुर्गा टीम उप विजेता रही।

सभी विजेता उपविजेता एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को सुश्री मुस्कान शेख, विजेंदर सिंह एवं सुरिंदर खत्री अतिथियों द्वारा मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि की आसंदी से कॉमनवेल्थ पावरलिफ्टिंग चैंपियन सुश्री मुस्कान शेख ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि. खेलों द्वारा फिटनेस, अनुशासन एवं नेतृत्व क्षमता पैदा होती है और कड़ी मेहनत करके आप भी मेरी तरह सफल हो सकते हैं।

अंत में खेल प्रभारी श्री धर्मेश चौरसिया द्वारा केंद्रीय विद्यालय ध्वज को उतारकर मुख्य अतिथि के माध्यम से विद्यालय प्राचार्य श्री डॉ दर्शन लाल मीना को सुपुर्द किया गया और धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री नवीन मीणा एवं श्रीमती दीप्ति झा द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक कर्मचारी अभिभावक एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य आदि उपस्थित रहे सभी ने कार्यक्रम की सराहना की।