पिछोर। पिछोर कॉलेज मैं छत्रसाल वॉलीबॉल क्लब पिछोर द्वारा चार दिवसीय संभाग स्तरीय डायरेक्ट शूटिंग डे नाइट वॉलीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया जिसके संरक्षक पिछोर विधायक केपी सिंह कक्काजू व मुख्य अतिथि पिछोर नगर पंचायत अध्यक्ष कविता विकास पाठक के पिता रामेश्वर दयाल पाठक; बूटे कक्काद्ध द्वारा फीता काटकर किया गया।
पहला मैच पोहरी व खुदाबली के बीच खेला गया गया । जिसमें पहला मैच खुदाबली ने जीता दूसरा मैच भौंती व पिछोर के बीच खेला गया जिसमें पिछोर की जीत हुई। टूर्नामेंट सचिव जोन्टी ठाकुर ने बताया कि टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग ले रही विजेता टीम को प्रथम राशि ₹11000 एवं ट्रॉफी एवं उपविजेता टीम को 51 सो रुपए एवं ट्रॉफी प्रदान की जाएगी बेस्ट नेटर, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट को अन्य आकर्षक उपहार दिये जायेंगे।