डॉ ओपी शर्मा का ऑपरेशन हुआ फैल,हाथ से टपक रहा मवाद और वसले 12 हजार: शिकायत- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
खबर शिवपुरी कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुवाइ्र कार्यक्रम से आ रही है कि जनसुनवाई में एक युवक ने सरकारी अस्पताल में ऑपरेशन करने के एवज में 12 हजार वसूलने का आरोप लगाया हैं,साथ में कहा कि अस्पताल में ऑपरेशन कराने के बाद उसे आराम नहीं मिला उसके हाथ से मवाद टपक रहा हैं,पिछले छ माह से घर बैठा हैं अब खाने के लाले पड़ रहे हैं।

युवक का कहना है कि इसके बाद भी उसे आराम नहीं मिला है। रिश्वत देने के बाद अब तक 50 हजार रुपए ज्यादा लग चुके है। डॉक्टर द्वारा बरती गई लापरवाही के कारण वह काफी महीनों से हाथ की पीढ़ा से झेल रहा है। वह अपना बेहतर उपचार करना चाहता है। साथ ही डॉक्टर पर कार्रवाई चाहता है। इसकी शिकायत उसने कलेक्टर से की है।

6 माह से परेशानए दुर्घटना में हुआ घायल

कोलारस कस्बे के गौड़ मोहल्ले का रहने वाला मोहर सिंह के पुत्र बचहू केवट ने बताया कि 6 माह पहले एक सड़क हादसे में उसका दाया हाथ फैक्चर हो गया था। उपचार के लिए वह जिला अस्पताल में भर्ती हुआ था। जहां डॉक्टर ओपी शर्मा के द्वारा हाथ का ऑपरेशन कर प्लेट डालने की बात कही थी। इसके एवज में डॉक्टर ओपी शर्मा ने उससे 2 टुकड़ों में 12 हजार रुपए की मांग की थी। मैंने 12 हजार रुपए देने के बाद हाथ का ऑपरेशन भी करवा लिया था। ऑपरेशन के बाद कुछ माह तक डॉक्टर ओपी शर्मा के घर पर दिखाने जाता रहा है।

हर बार महंगी दवा दी लेकिन नहीं मिला आराम

डॉक्टर ओपी शर्मा ने उसे हर बार महंगी दवा लिख कर दे देते थे, लेकिन उन दवाओं से आराम नहीं मिला। हाथ के ऑपरेशन के बाद मेरे 50 हजार रुपए और खर्च हो गए। जब इसकी शिकायत उसने डॉण् ओपी शर्मा से की तो डॉक्टर ने उसे घर से यह कहते हुए भगा दिया कि वह अब उसका इससे ज्यादा इलाज नहीं कर सकते है। इसके बाद उसके हाथ से मवाद निकलना बंद नहीं हो रही है।

6 माह से लगातार दर्द झेल रहा है। इस बीच वह मजदूरी करने भी नहीं जा सकता इसके चलते उसके पर कर्जा भी हो चुका है। इसकी शिकायत करने वह आज जनसुनवाई में डॉक्टर की शिकायत दर्ज कराने पहुंचा है।

पीड़ित मोहर सिंह केवट का कहना है कि उसे जनसुनवाई में अधिकारियों ने फिर जिला अस्पताल में भर्ती होकर उपचार कराने की बात कही है। रिटायर्ड डॉण् ओपी शर्मा का कहना है कि मोहर सिंह द्वारा लगाए आरोप निराधार हैं। मरीज से सिर्फ 3.4 हजार रुपए की ऑपरेशन में डलने वाली प्लेट मंगाई गई थी।