खनियांधाना। देश का सबसे बड़ा जैन मंदिर इंदौर में ढाई द्वीप जिनायतन के नाम से बनने जा रहा है जिसके मंगलमय रथ की अगवानी खनियाधाना जैन समाज ने की बता दें 1143 जैन भगवानों का प्रतिष्ठा महायज्ञ इंदौर नगर में होने जा रहा हैं।
जिसके चलते पूरे देश में आमंत्रण रथ निकाला जा रहा है उसी श्रृंखला में खनियाधाना नगर में भी रथ का आगमन हुआ। जिसकी भव्य अगवानी खनियाधाना जैन समाज एवं शास्त्री परिषद खनियाधाना द्वारा की गई।
जैन मिलन अध्यक्ष मोंटी पुजारी ने बताया की देश का सबसे बड़ा जैन पंचकल्याणक कार्यक्रम इंदौर में जनवरी माह में होने जा रहा है जिसके रथ का भव्य आगमन आज खनियाधाना में हुआ और संपूर्ण समाज ने जुलूस के माध्यम से आमंत्रण रथ का स्वागत किया और हर्ष उल्लास दिखाया।