अस्पताल में चला 1 घंटे तक फैमिली ड्रामा: सास ने कहा दामाद ने बेटी का बच्चा गिरा दिया- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
आज सरकारी अस्पताल में एक घंटे तक फैमिली ड्रामा चलता रहा। इस ड्रामे में मायके और ससुराल पक्ष के लोग आपस में एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए आपस में भिड़ गए। एक विवाहिता को ब्लीडिंग की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसके मायके वाले उसे लेने के लिए आ गए और विवाहिता का पति इस बात का विरोध कर रहा था इस कारण ही यह फैमिली ड्रामा अस्पताल में चलता रहा। युवक के सास का कहना था कि मेरे दामाद ने मेरी बेटी का बच्चा गिरा दिया।

जानकारी के अनुसार विशाल राठौर उम्र 23 निवासी गौशाला ने गौशाला में रहने वाली आदिवासी से लव मैरिज की थी। विशाल ऑटो चलाता हैं। इनकी शादी को 2 साल हो चुकी है इस दौरान इनका यहां एक साल का लड़का भी हैं। बताया जा रहा है कि नैन्सी 3 माह के गर्भ से थी और इस दौरान उसके ब्लीडिंग होने लगी। इस कारण नैंसी के पति विशाल ने उसे जिला चिकित्सालय में 3 दिन पूर्व भर्ती कराया था।

आज अचानक से नैन्सी की मां पिता और भाई अस्पताल पहुंचे और अपनी लड़की नैन्सी को अपने साथ ले जाने की जिद करने लगे। नैन्सी भी अपने मायके जाने को तैयार थी लेकिन इस बात का विरोध विशाल ने किया। बताया जा रहा है कि विशाल के साले सास और ससुर ने उसकी साथ मारपीट की।

वही विशाल की मां सुशीला का कहना है कि जब विशाल ने शादी की थी तो नैन्सी के माता पिता ने कहा था कि हमारी लड़की तो हमारे लिए मर गई है। शादी के बाद उसके यहां एक लडका हुआ था तब उसे कोई देखने नहीं आया है अब वह नैन्सी को अपने साथ क्यों ले जा रहे है। आज नैन्सी के माता पिता ने आकर हमारे साथ गाली गलौज की है।

वही नैन्सी के माता पिता का कहना था कि विशाल हमारी लड़की को अच्छी तरह से नही रखता हैं और उसने ही बच्चा गिराने की गोली उसको खिलाई हैं इस कारण ही उनके यहां ब्लीडिंग हुई है,इस कारण ही उसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है।