दिनारा के स्कूलों में बच्चों को नहीं है पीने का पानी, आंगनबाड़ी केंद्र से 1 किमी दूर पानी- Shivpuri News

NEWS ROOM
दिनारा। 
शिवपुरी जिले की दिनारा पंचायत के एक सैकड़ा से अधिक प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालय सहित आंगनबाड़ी केन्द्रों में जल मिशन योजना के तहत पानी की टंकी व टंकियों में नल कनेक्शन और बोर में मोटर डालकर पानी यहां तक पहुंचाने का काम करना था। योजना के तहत अधिकांश केन्द्रों पर ठेकेदार व पीएचई विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से घटिया निर्माण कर लाखों रुपए का घालमेल किया गया है।

जिसके चलते दिनारा में जन शिक्षा केन्द्र व आंगनबाड़ियों में आने वाले बच्चे घर से पानी का बोतल लेकर आते है या फिर रोड किनारे लगे हैंडपंप पर पानी पीने को मजबूर हैं। आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका एक किमी दूर से पानी भरकर बच्चों को उपलब्ध कराती है।

इन स्कूलों में हालात खराब

शासकीय माध्यमिक विद्यालय सेवड़ी कला इस स्कूल में कुल दर्ज छात्र 208 है। यहां पर पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। यहां पर 500 मीटर दूर रोड किनारे हैंडपंप पर जाकर बच्चे पानी पीते हैं।

एकीकृत शाला शासकीय माध्यमिक प्राथमिक विद्यालय दाबरदेही यहां पर कुल छात्र संख्या 157 है। स्कूल के छात्र व स्टाफ घर से बोतल में पानी लेकर आते है। स्कूल में नल व पानी की टंकी है, लेकिन 2 माह से मोटर खराब पड़ी हुई है।स्कूल प्रभारी हरकिशोर शर्मा ने बताया कि कई बार वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा चुके है] लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

आंगनबाड़ी केन्द्र अलगी इस केंद्र पर कुल दर्ज बच्चे 70 है। यहां पर नलों के पाइप टूटे हुए है। केंद्र की सहायिका कलावती जाटव ने बताया कि नल कनेक्शन चालू ही नहीं हुए है। बच्चों को 1 किलोमीटर दूर कुएं से पानी लाना पड़ता है।

आंगनबाड़ी केन्द्र दाबरदेही रू यहां पर करीब 40 बच्चे दर्ज है। केन्द्र पर नल जल व टंकी तो बनी है, लेकिन पानी अभी तक नहीं आया। सहायिका विमला केवट ने बताया कि दो माह से अधिक समय से नल बंद है। पानी के लिए काफी परेशान है। काफी दूर से पानी भरकर लाते हैं। शिकायत पर सुनवाई नहीं हो रही।

इनका कहना है
यह हालत पूरे क्षेत्र की है। इसको लेकर जिला पंचायत की बैठक में मुख्य रूप से इस मुद्दे को उठाकर समस्या का हल कराने का प्रयास करेंगे। अगर घालमेल हुआ है तो उसकी भी जांच कराने के लिए अधिकारियों से चर्चा करेगें।
अनारी लाल लोधी, जिपं सदस्य

इसको लेकर मैंने सीएसी से जानकारी मांगी है। कहां क्या हालत है। जानकारी लेने के बाद पीएचई विभाग को सही कराने के लिए पत्र लिखेंगे।
विनोद तिवारी, बीआरसीसी करैरा

जिन स्कूलों व आंगनबाड़ी केन्द्रों के बारे में बताया है। वहां पर जो भी कमियां है। उसको दिखवा लेते है। जल्द पानी की व्यवस्था की जाएगी।
सतीश पंचरत्न AEपीएचई करैरा