शिवपुरी। मध्य प्रदेश का 67 वां स्थापना दिवस पटेल पार्क में 67 दीपों से आकृति बनाकर मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नपा अध्यक्ष गायत्री शर्मा उपस्थित रही। उनके साथ नपा सीएमओ और जूडा अधिकारी सौरभ गौड़ और वार्ड क्रमांक 31 की पार्षद श्रीमती मीना.पंकज शर्मा भी मौजूद रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ नपा अध्यक्ष गायत्री शर्मा ने दीपों से बनी 67 की आकृति के दीप प्रज्ज्वलन कर किया। कार्यक्रम शाम 6 बजे से प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम में नपा अध्यक्ष ने पटेल पार्क को संवारने वाले पर्यावरण मित्रों और सफाई कर्मियों को प्रमाण.पत्र देकर सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि पर्यावरण मित्रों और सफाई मित्रों की मदद से शिवपुरी के विभिन्न पार्कों को संवारा जा रहा है बल्कि सफाई मित्रों की मदद से शहर के कचरे को भी समाप्त किया जा रहा है जिसके लिए मैं सदैव उनकी ऋणी रहूंगी।
कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन की रस्म पटेल पार्क के संरक्षण अशोक अग्रवाल ने निभाई,वहीं पार्षद पति पंकज शर्मा द्वारा वहां मौजूद अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।