शिवपुरी। मध्य प्रदेश स्थापना दिवस श्रृंखला अंतर्गत 4 नवम्बर को मानस भवन शिवपुरी में रोजगार दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में एक जिला एक उत्पाद के अंतर्गत शिवपुरी के उत्पाद बदरवास जैकेट को प्रमुखता प्रदान करते हुए विविध गतिविधियां आयोजित होंगी।
निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रातः 10 बजे से बदरवास जैकेट के उद्यमियों को मार्केटिंग, डिजाइनिंग, एक्सपोर्ट आदि के संबंध में इण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ क्राफ्ट, एण्ड डिजाइनिंग के प्रोफेसर श्रीमती शालू का व्याख्यान होगा।
दोपहर 12:30 बजे से रोजगार दिवस कार्य का कार्यक्रम होगा। इसमें शासन की रोजगार मूलक योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया जाएगा। साथ ही निजी कंपनियों द्वारा पात्र युवाओं को जॉब ऑफर लेटर भी दिए जाएगें।