शिवपुरी जिला अस्पताल में शराब के नशे में वार्ड बाॅय का हंगामा, चलती एंबुलेंस के नीचे आया- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
शिवपुरी का जिला अस्पताल किसी ना किसी कारण शिवपुरी की मीडिया में अपनी जगह अवश्य बनता रहता हैं कभी गलत इलाज के कारण मरीज की मौत का आरोप,कभी स्वच्छता को लेकर कुल मिलाकर 90 प्रतिशत खबरें निगेटिव ही निकलती हैं। आज शराब के नशे में हंगामा करते हुए एक वार्ड बाॅय की वीडियो वायरल हो रही हैं।

बताया जा रहा है मैं वार्ड बाॅय के रूप में पदस्थ वीरू जाटव आज नशे की हालत में ड्यूटी करने पहुंच गया। शराब इतनी पी रखी थी कि उसको होश नही था। दोपहर के समय इस वार्ड बाॅय ने मरीज और स्टाफ के साथ गाली गलौज करता रहा,उसके बाद स्टाफ ने इस अस्पताल से बहार निकल दिया तो गुस्से में आकर अस्पताल परिसर में चलती एंबुलेंस के नीचे लेट गया वह तो गनीमत रही की ड्राईवर ने देख लिया नहीं तो कोई भी अनहोनी हो सकती थी।

इसके बाद भी यह वार्ड बाॅय अस्पताल परिसर में अभद्रता करते हुए घूमता रहा। अस्पताल प्रबंधन ने इस दारू के नशे में धुत्त पर कोई कार्यवाही नही की। साथी स्टाॅफ के समझाने के बाद यह पैदल पैदल ही परिसर से निकल गया।