शिवपुरी। जिले की तहसीलों में शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सके इसके लिए निजी क्षेत्र की सिक्योरिटी फोर्स की कंपनी कैप्सटन फैसिलिटी मैनेजमेंट लिमिटेड ट्रेनिंग सेंटर हैदराबाद द्वारा सुरक्षा गार्ड की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिसके तहत जनपद स्तर पर सिक्योरिटी गार्ड भर्ती के लिए शिविर का आयोजन 2 नवम्बर से शुरू होने जा रहे हैं।
इन तहसीलों में इन तारीखों को लगेगा शिविर
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि जिले के बेरोजगार युवकों की सिक्योरिटी गार्ड भर्ती 2 नवंबर को जनपद पंचायत बदरवास 3 नवम्बर को जनपद पंचायत करैरा, 4 नवम्बर को जनपद पंचायत कोलारस, 7 नवम्बर को जनपद पंचायत नरवर, 9 नवम्बर को जनपद पंचायत पोहरी, 10 नवम्बर जनपद पंचायत खनियाधाना, 11 नवंबर को जनपद पंचायत पिछोर तथा 14 नवम्बर को जनपद पंचायत शिवपुरी में आयोजित की जाएगी।
इन अर्हताओं को करना होगा पूरा
कंपनी ऐसे युवकों का चयन करेगी। जिनकी उम्र 18 से 35 साल ऊंचाई 165 से0मी0 शैक्षणिक योग्यता कम से कम 8वीं और ग्रेजुएशन एनसीसी सर्टिफिकेट उत्तीर्ण सम्मिलित हो सकते है। चयनित होने के बाद संबंधित उम्मीदवार को पंजीयन शुल्क 200 रूपए देय होगा।
चयनित युवाओं को प्रशिक्षण का व्यय संस्था द्वारा निर्धारित लगभग 8 हजार रुपए भुगतान चयनित युवाओं द्वारा ज्वाइनिंग के समय पर करना होगा। इच्छुक आवेदक अथवा आवेदिका जॉब फेयर में भाग लेने के लिए अपने साथ सभी अंकसूची की छायाप्रति एवं आधार कार्ड एवं पासपोर्ट साइज फोटो आदि लेकर उपस्थित हो।