शिवपुरी। शिवपुरी के सपूत अमर शर्मा का 26 अक्टूबर को हृदय गति रुकने से निधन हो गया था। जब वह सियाचिन में .30 डिग्री में देश की सीमा सुरक्षा के लिए तैनात थे। 28 अक्टूबर को शहीद अमर शर्मा का ग्रह ग्राम में सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया था। इसी कड़ी में आज खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया आज बुधवार को वीर सपूत अमर शर्मा के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की और अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की। शहीद की पत्नी से भी उन्होंने मुलाकात की।
शहीद अमर शर्मा के पिता सियाराम शर्मा ने अपनी विधायक मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया से उसके छोटे बेटे को शासकीय सेवा में लिए जाने की बात कही। सियाराम शर्मा का कहना था कि उसका बड़ा बेटा अमर शर्मा घर का पालन पोषण करता था। जो अब इस दुनिया में नहीं रहा ऐसी स्थिति में अगर उसके छोटे बेटे को शासकीय सेवा में सरकार लेती है। उनका छोटा बेटा उनकी बुढ़ापे की लाठी साबित हो सकता है।