शहीद अमर शर्मा के घर पहुंचे सिंधियां, व्यक्त की शोक संवेदनाः कहा परिवार को हरसंभव दी जाएगी मदद- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
लद्दाख में भारी ठण्ड के कारण मौत का शिकार हुए सेना के जवान अमर शर्मा के शहीद होने पर केन्द्रीय नागरिक उडय़न मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी में उनके निवास स्थान सेंट चार्ल्स स्कूल के पास पहुंचे जहां उन्होंने शहीद अमर शर्मा के पिता से भेंटकर उन्हें अपनी शोक संवेदना व्यक्त की और आश्वासन दिया कि शहीद के परिवार के लिए वह हरसंभव मदद करेंगे। सिंधिया ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में बताया कि शिवपुरी में किसी रोड या पार्क का नामांकरण शहीद अमर शर्मा के नाम पर किया जाएगा।

कल दोपहर ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर से सीधे शिवपुरी में शहीद अमर शर्मा के निवास स्थान पर पहुंचे जहां उन्होंने अमर शर्मा के पिता से भेंट की और जानकारी ली कि किस तरह से अमर शर्मा की मौत हुई थी। शहीद के पिता ने बताया कि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है और परिवार के भरण पोषण का एक मात्र सहारा अमर शर्मा था, लेकिन उसके असामयिक निधन से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

उन्होंने अपने पुत्र के लिए नियुक्ति की मांग भी श्री सिंधिया से की। इसके बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए सिंधिया ने कहा कि मैं शहीद अमर शर्मा के घर शोक संवेदना व्यक्त करने आया हूं। देश की सुरक्षा के लिए तैनात शिवपुरी का होनहार जवान सीमा पर शहीद हो गया है उसके लिए हम सब दुखित हैं और उनके परिवार के प्रति हमारी पूरी संवेदना है। 

जब पत्रकारों ने उनसे कहा कि शहीद का परिवार आर्थिक रूप से बहुत कमजोर है और उन्हें सहायता दिए जाने की अत्यंत आवश्यकता है। इस पर श्री सिंधिया ने कहा कि मुझे अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से भी ऐसी ही जानकारी मिली है। उनके परिवार की तरफ से जो भी प्रस्ताव आएगा।  परिवार को हरसंभव दी जाएगी मदद