खनियाधाना। खबर खनियाधाना थाना क्षेत्र के जैरा घाटी पर दो बाइक सवार बदमाशों ने महिला शिक्षक और उसके पति को रोककर उन पर कट्टा अड़ा दिया। और दहशत फैलाने के लिए हवाई फायर कर उनसे नगदी, मोबाइल व अन्य दस्तावेज लूट कर फरार हो गए जिसकी शिकायत पीड़ित दंपत्ति ने खनियाधाना थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले में लूट का प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
जानकारी के अनुसार ग्राम तेरही निवासी लाल साहब यादव ने बताया कि वह अपनी पत्नी कमलेश यादव जो शासकीय प्राथमिक विद्यालय तेरही में प्राथमिक शिक्षक के पद पर पदस्थ है। उन्हें लेकर वह तीन नवंबर की शाम 6 बजे के लगभग अपने गांव से बाइक पर सवार होकर खनियाधाना से अपनी बीमार नातिन को देखने के लिए निकला था।
जैसे ही वह जैरा घाटी पर पहुंचा तभी बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और एक बदमाश ने उसकी कनपटी पर कट्टा अड़ा दिया जबकि दूसरा बदमाश हाथ में कट्टा लेकर उनके पास आया और उसने एक हवाई फायर किया और मुझे व मेरी पत्नी को पकड़ लिया और इस दौरान उनके साथ बदमाशों ने झूमाझटकी की।
दूसरे बदमाश ने कट्टे की बट से उसके सिर पर वार कर दिया जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद बदमाश ने उसकी पत्नी का बैग छीन कर पैट में लात मार दी, जिससे वह जमीन पर गिर गई। इसके बाद दोनों बदमाश वहां से फरार हो गए। बदमाश जो बैग ले गए उसमें 17 हजार रुपये नगद और एक मोबाइल व स्कूल के जरूरी दस्तावेज रखे हुए थे।