बैराड। बैराड़ थाना क्षेत्र के धौरिया रोड़ बैराज माता मंदिर के समीप बुधवार की सुबह सोयाबीन से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा। इस हादसे में ड्राइवर ट्रैक्टर की स्टेरिंग में फस गया। फसे ड्राइवर को जेसीबी मशीन की सहायता से निकाला गया।
जानकारी के अनुसार श्रीनिवास धाकड उम्र 55 साल निवासी गाजीगढ अपने घर से बैराड अपने ट्रैक्टर से सोयाबीन की फसल बेचने जा रहा था। तभी बैराज माता मंदिर के पास युवक का ट्रैक्टर से संतुलन खो गया और ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया।
इस हादसे में ट्रैक्टर का ड्राइवर श्रीनिवास धाकड निवासी गाजीगढ स्टेरिंग के बीच में आकर ट्रैक्टर के नीचे दब गया। लगभग 2 घंटे दबे रहने के बाद उसे पुलिस ने नगर पंचायत की जेसीबी की मदद से बाहर निकाला।
तत्काल युवक को उपचार के लिए बैराड़ उप स्वास्थ्य केन्द्र भिजवाया। उसके बाद एक्सरे आदि से लिए डॉक्टरों ने युवक को जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया। युवक की हालात खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।