शिवपुरी की साक्षी का राष्ट्रीय साहसिक गतिविधि शिविर में हुआ सिलेक्शन, मप्र से एक मात्र स्टूडेंट- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
शासकीय माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी के राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्रा बीते रोज राष्ट्रीय सेवा योजना के राष्ट्रीय साहसिक गतिविधि शिविर धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश में शामिल होकर लौटी।जिसमे साक्षी पुत्री महावीर प्रसाद गुप्ता ने शिविर में कई अनुभव लिए।

रासेयो शिवपुरी के जिला संगठक डॉ एस एस खंडेलवाल ने बताया कि यह शिविर भारत सरकार युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय द्वारा हिमाचल प्रदेश, धर्मशाला के मैक्लोडगंज में आयोजित किया गया। शिविर में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभागिता दिखाई। साक्षी ने इस शिविर में कई गतिविधियां जैसे रिवर क्रॉसिंग, वॉल क्लाइंबिंग, रैपलिंग, ट्रैकिंग में हिस्सा लिया।

प्रदेश से इस शिविर के लिए कुछ ही छात्र छात्राओं का चयन होता है, जिसमे जीवाजी विश्वविद्यालय से साक्षी गुप्ता का चयन हुआ, शिवपुरी के लिए यह गौरव की बात है। खास बात यह है कि पूरे मध्यप्रदेश से वह अकेली छात्रा हे जिनका चयन राष्ट्रीय साहसिक गतिविधि शिविर में भागीदारी के लिए हुआ।

साक्षी के लौटने पर श्रीमंत माधवराव सिंधिया शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर महेंद्र कुमार, रासेयों कार्यक्रम अधिकारी डॉ राकेश कुमार शाक्य, डॉ पल्लवी शर्मा गोयल ने उन्हें शुभकामनाएं देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उनके साथी स्वयंसेवक सौरभ भार्गव ए प्रद्युम्न गोस्वामी,पीयूष जैनए आदर्श जैन भी महाविद्यालय परिसर में उपस्थित रहे।