चाटा विवादः मेडिकल कॉलेज से गायब हो गए जूनियर डॉक्टर की मारपीट के फुटेज- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी और जूनियर डॉक्टर के विवाद में विधायक बैकफुट पर आते हुए माफी मांग ली है,फिर भी जूडा इस माफीनामे से संतुष्ट नही है डॉक्टर एक्ट का मामला दर्ज कराने की मांग पर अडा हैं। हालांकि जूडा काली पट्टी बांधकर काम पर वापस लौट गया हैं। इस मामले में एक नया मोड आया है कि जूनियर डॉक्टर के साथ मारपीट करने वाली घटना के 2 मिनट के बीच के फुटेज गायब हो गए हैं।

आज मीडिया से बातचीत करते हुए डॉक्टर जयश्री ने बताया कि कोई भी विधायक हमारे डॉक्टर को चाटा मारे तो हमारी हिम्मत को तोडता हैं,विधायक महोदय माफी मांग ली है तो हम काम पर लौट जाएंगे,लेकिन हमारी अन्य मांगे भी है कि विधायक महोदय पर मामला दर्ज हो। वही इस मारपीट की घटना का 2 मिनिट का विडियो कॉलेज के सीसीटीवी सिस्टम से गायब हैं। 

टेक्निकल कमेटी को बुलाया जा रहा है स्टोरेज में समस्या का कारण इस फुटेज का गायब होना बताया जा रहा हैं। हमे बताया गया है कि जब फुटेज में हलचल नहीं होती तो वीडियो जंप हो जाता है लेकिन जब थप्पड़ पडा हैं तो मुमेंट हुआ है तो कैसे वीडियो पर कैसे गायब हो गया।