SHIVPURI के व्यापारी शोभित सांखला की दिल्ली में संदिग्ध मौत- NEWS TODAY

Bhopal Samachar
शिवपुरी
। खबर शिवपुरी शहर के व्यापार जगत को शोकाकुल करने वाली हैं,शिवपुरी शहर में पनिहारी आरओ ब्रांड के डायरेक्टर शोभित सांखला की दिल्ली में इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा हैं कि दिपावली के दूसरे दिन शोभित में आग लगी थी घटना पनिहारी वाटर प्लांट में स्थित अपने घर की बताई जा रही हैं।

शोभित सांखला में लगी आग के कारण शोभित 70 प्रतिशत जल गया था। उसे उपचार के लिए ग्वालियर ले जाया गया,जहां शोभित की स्थिति गंभीर हो रही थी,परिजन उन्हें दिल्ली ले गए जहां उनका उपचार जारी था,लेकिन आज सुबह शोभित की उपचार की दौरान मौत हो गई।

बताया गया है कि शोभित ने बीते कुछ साल पहले ही घाटीगांव की एक युवती से लव मैरिज शादी की थी। शादी के बाद दोनो के यहां कोई बच्चा नहीं था। यह शादी लव मैरिज होने के चलते परिजनों ने शोभित से दूरियां बना ली थी। अब यह घटना है दुर्घटना है या सुसाईड यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।