काजल सिकरवार@ पोहरी। खबर मप्र सरकार के दर्जा प्राप्त मंत्री की विधानसभा पोहरी क्षेत्र से आ रही है कि पोहरी अनुविभाग में आने वाले बैराड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक दुर्घटना में घायल मरीज का इलाज एक स्वीपर कर रहा हैं साथ में वह मरीज को टांके भी लगा रहा हैं। यह वीडियो सोशल पर वायरल होकर चर्चा में बना हुआ हैं।
जानकारी के अनुसार बीते दिन बैराड़ तहसील क्षेत्र के टौरिया गांव के निवासी हरियान जाटव का बाइक से एक्सीडेंट हो गया था, जिसे इलाज के लिए बैराड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सफाई कर्मचारी भरत वाल्मीकि ने डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ द्वारा पहनी जाने वाली एप्रेन पहनकर एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल युवक हरियान जाटव को टांके लगाने के साथ मरहम पट्टी कर उसका इलाज किया, इस दौरान जब सफाई कर्मचारी से पूछा गया कि घायल को कितने टांके लगाए तो उसने कहा 5 या 6 लगाए होंगे, हम गिनते थोड़ी हैं।
डॉक्टर नहीं आता इंजेक्शन लगाना
वहीं जब इस मामले को लेकर सफाई कर्मचारी भरत बाल्मिकी से पूछा गया कि अस्पताल में डॉक्टर या नर्सिंग स्टाफ मरीजों का इलाज और टांके नहीं लगाते, तो उसका कहना था कि डॉक्टर तो नकल करके पास हुए हैं, उन्हें इंजेक्शन तक लगाना नहीं आता, यहां सारे काम हम या वार्डबॉय करते हैं।
कुल मिलाकर शिवपुरी की स्वास्थ्य सुविधाओं की हाल उक्त वीडियो चीख चीखकर बोल रहा है कि शिवपुरी के ग्रामीण क्षेत्रों के जिला अस्पताल में डॉक्टर नदारद रहते हैं और गंभीर घायलों का इलाज स्वीपर कर रहे हैं। मप्र की सरकार जो अपने विकास और सुशासन की बात करती है उसके लिए उक्त वीडियो आइना हैं कि उसका शासन कैसा है भाजपा के जो नेता और जो समर्थक है जो सोशल मीडिया पर भाजपा शासन के समर्थन में पोस्ट करते है उन लोगो से निवेदन है कि वह इस खबर पर भी अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें।
इनका कहना है
इस पूरे मामले में जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन का कहना है कि यह गंभीर विषय हैण् घायल मरीजों को टांके लगाने का कार्य डॉक्टर या नर्सिंग स्टाफ द्वारा किया जाना चाहिए। किसी भी स्वीपर को ऐसा कार्य करने के लिए बिल्कुल भी स्वीकृति नहीं दी जाती हैं। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इस मामले की जांच कर कार्रवाई करेंगे
CMHO पवन जैन