कोलारस। बहुजन समाज पार्टी का एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन कोलारस के एक निजी होटल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंजीनियर रमाकांत पिप्पल थे। प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान बीजेपी सरकार से प्रदेश का हर वर्ग परेशान है,
महंगाई बेरोजगारी जैसे ज्वलंत मुद्दे आज चरम सीमा पर हैं। बेरोजगार दर.दर की ठोकरें खा रहा हैं, आने वाले समय में बसपा प्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी और पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि आने वाले समय में बसपा 50 फीसदी युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करेगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रभारी सुआलाल जाटव ने की। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष धनीराम चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष बनवारी लाल जाटव,महासचिव नवल धाकड़,अरविंद कुशवाह, एडवोकेट कार्तिक सिंह कुशवाह, संत सिंह आदिवासी, अर्जुन जाटव, द्वारका धाकड़, नीरज कुशवाह सहित विधानसभा के कई कार्यकर्ता मौजूद थे।