घर से बाजार सब्जी लेने निकाला शिवकुमार की लाश दो टुकड़ों में मिली- khaniyadhana News

NEWS ROOM
खनियाधानां।
खबर जिले के पिछोर अनुविभाग के खनियाधाना थाना क्षेत्र के कुंदौली मे निवास करने वाले युवक की लाश बसई के पास रेलवे ट्रेक पर मिली है। युवक का शरीर दो हिस्सों में मिला हैं। युवक अपने घर से बाजार से सब्जी लेकर निकला था। युवक की 1 साल पूर्व ही शादी हुई थी।

जानकारी के अनुसार जानकारी के अनुसार ग्राम कुंदोली निवासी शिवकुमार लोधी पुत्र अशोक लोधी आज सुबह अपने घर से बाइक से बाजार सब्जी लेने निकला था। परंतु उसके बाद सूचना मिली कि युवक की लाश बसई रेलवे ट्रैक पर दो टुकड़ों में मिली हैं। युवक की मौत किस गाड़ी से कटकर हुई है यह भी अज्ञात हैं। युवक ने आत्महत्या की है या उसके साथ और कोई घटना घटित हुई हैं यह जांच का विषय हैं। मृतक की शादी एक साल पूर्व ही शिवपुरी से हुई थी। मृत की बाइक पास ही खड़ी मिली है।