करैरा में गंदे पानी की शिकायत पर महिला पार्षदों ने किया फिल्टर प्लांट का निरीक्षण- karera News

NEWS ROOM
करैरा।
करैरा में व्याप्त गंदे पानी की शिकायतें मिलने पर वार्ड क्रमांक 3 की पार्षद शालिनी सोनी व वार्ड क्रमांक 15 से पार्षद खुशबू यादव ने जब करैरा फिल्टर प्लांट का औचक निरीक्षण किया तो वहां व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर उन्होंने अपनी नाराजगी व्यक्त की, वहां मौजूद स्टाफ से जब उन्होंने एलम ब्लीचिंग के बारे में पूछा तो वे टालमटोली करने लगे 

जब उन्होंने स्वयं देखने की बात कही तो पता चला कि एलम कई दिनों पूर्व खत्म हो चुकी है बिना फिल्टर के सीधा पानी नलों में सप्लाई किया जा रहा था फिल्टर का डैम क्षतिग्रस्त पाया वहां दिसंबर के बाद सप्लाई मिलना मुश्किल थी वहीं से जब उन्होंने सीएमओ को फोन लगाया तो कार्यक्रम का बहाना बनाकर आने से मना करने लगे लेकिन जब उन्होंने कहा कि जब तक आप नहीं आएंगे

हम यहीं पर हैं तो सीएमओ आए तो पार्षदों और सीएमओ के बीच तीखी बहस देखने को मिली सीएमओ ने शीघ्र ही एलम ब्लीचिंग मंगाने का आश्वासन दिया व डेम को सुधरवाने की बात कहीएसाथ ही वार्ड क्रमांक 5 के पार्षद असलम खान ने भी पार्क की टूटी पड़ी बाउंड्री को लेकर चेताया इस विषय पर पार्षद शालिनी सोनी का कहना था

कि नगर वासियों से नलों में गंदे पानी आने की शिकायतें मिल रही थी जब उन्होंने यहां आकर देखा तो अवस्थाएं मिली 2 सितंबर को जब मीटिंग में एलम ब्लीचिंग को पास कर दिया गया था तो अभी तक इसे क्यों नहीं मंगाया निश्चित ही अध्यक्ष और सीएमओ का कमीशन फिक्स ना होने के कारण बार बार टेंडर लगाए जा रहे हैं व इन्हीं के द्वारा इन्हें कैंसिल किया जा रहा है।