जयपुर से हेलीकॉप्टर से उड़ान भरकर आने वाले प्रभु श्री राम आज बनेंगे दूल्हा, सिया दुल्हन बन सखियों संग कर रही हैं इंतजार- karera News

NEWS ROOM
सोनू सेन अमोला।
शिवपुरी जिलेे की करैरा विधानसभा में आने वाला आदर्श ग्राम सिरसौद में आज मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम आज दूल्हा बनेंगे और सिया दुल्हन बनकर उनका इंतजार कर रही हैं। जयपुर से उड़न खटोले में सवार होकर आए श्री राम के विवाह उत्सव की तैयारी पूरे क्षेत्र के ग्रामीण कर रहे। उधर सिया बनी दुल्हन की तरफ एक सैकड़ों महिलाओं ने शादी की रस्में तेल,हल्दी सहित अन्य रस्मो की अदायगी शुरू कर दी है। दशरथ नंदन राम के विवाह के इस शुभ अवसर पर पूरा सिरसौद भक्ति भाव में लीन हैं।

विवाह समिति और गांव की महिलाओं द्वारा रविवार की देर शाम भगवान श्री राम माता जानकी का मंडप किया और विवाह के मंगल गीत गाए आज सिरसौद के मुख्य मार्ग से प्रभु श्रीराम की झांकी के साथ बारात निकाली जाएगी और वेद मंत्र उच्चारण के साथ श्री राम का विवाह माता सिया के साथ किया जाएगा राम विवाह पर ग्राम के सरपंच अतर सिंह लोधी द्वारा भंडारा भी किया जायेगा सिरसौद कस्बे में राम विवाह का आयोजन पहली बार किया जा रहा है जिसमे ग्राम के बच्चे बुजुर्ग युवा पुरुष महिलाएं भक्ति भाव से इस महायोजन की साक्षी बनने जा रही हैं।

हेलीकॉप्टर से आये थे प्रभु श्री राम

सरपंच अतर सिंह लोधी द्वारा बीते 10 अप्रैल को हेलीकॉप्टर से नवमी पर श्री राम को जयपुर से सिरसौद लाया गया था जिसकी प्रतिष्ठा मंत्र उच्चारण के साथ मंदिर में कराई थी ओरछा धाम की तर्ज पर सिरसौद में भी श्री राम और माता जानकी का विवाह समारोह आज किया जाएगा

प्रभु श्रीराम के विवाह को पूरा गांव तैयार

राम विवाह समारोह को लेकर गांव में खुशी की लहर छाई है तथा महिलाओं में अधिक उत्सुकता दिखाई दे रही है राम बिबाह में महिलाओं ने शादी समारोह में होने बाली रस्में तेल चढ़ाना एक दूसरे को हल्दी लगाना अदा भी कर दी है रस्मो के साथ आज डीजे बाजे के साथ भगवान राम की बारात को मुख्य मार्गो से निकली जाएगी रात को जागरण और भंडार का भी आयोजन किया गया है

यह हुआ आयोजन

राबिबार को शाम को 5 बजे हरे बांस का मंडप बनाया गया और हल्दी भी एक दुसरो को लगाई तथा शाम को कच्ची रोटी ; कढ़ी चावल वरा पापड़ का भोजन भी लोगो को कराया गए