शिवपुरी। खबर शहर के चिंताहरण मंदिर के पीछे स्थित इंदिरा नगर कॉलोनी की एआईजी 18 में निवासरत 73 मां की बेटे ने इसलिए मारपीट कर दी की उसने अपने बेटे से लिवइन में रह रही प्रेमिका से शादी करने का कहा,इस बात पर बेटा नाराज हो गया बेटे और प्रेमिका दोनो ने मिलकर उसके साथ मारपीट कर दी। मामला शहर के फिजिकल थाने में बेटे और प्रेमिका के खिलाफ दर्ज कर लिया गया हैं।
जानकारी के अनुसार घायल बुजुर्ग मां का कहना है कि मंगलवार की सुबह 8ः45 बजे अपने बेटे अभिनव उर्फ बोनी से कहा कि तू संध्या नाम की लड़की को साथ रखे हुए हैए उससे तू या तो शादी कर ले या उसको छोड़ दे। इसी बात पर अभिनव गालियां देने लगा। गालियां देने से रोका तो सिर व बायं कंधे पर डंडा मार। फिर नाक में घूसा मार दिया जिससे खून निकल आया। संध्या ने भी मेरे बाल पकड़कर खींच दिए और एक डंडा संध्या ने भी मारा जो पीठ में लगने से मूंदी चोट आई है।
धमकाते हुए बोले कि आइंदा हमारे बारे में कोई बात की तो जान से खत्म कर देंगे। दोनों मुझे घर पर घायल पड़ा छोड़कर चले गए। एक व्यक्ति ने पुलिस थाने पहुंचा। पुलिस ने बेटे व उसकी प्रेमिका के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।