बैराड़। बैराड़ खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के बीलपुरा से आ रही है। जहां एक नाबालिग किशोरी अपने परिवारजनों को चकमा देकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। रात्रि में किशोरी मां के साथ कमरे में सोई थी जब सुबह मां सोकर उठी तो किशोरी फरार हो चुकी थी।
इस मामले की शिकायत परिजनों ने पुलिस थाना बैराड में की जहां पुलिस ने किशोरी के नाबालिग होने के चलते आरोपी के खिलाफ अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार बीलपुरा गांव में एक किशोरी बीती रात्रि अपनी मां के साथ कमरे सो रही थी। सुबह जब मां सोकर उठी तो किशोरी गायब थी। परिजनों द्वारा किशोरी को सब जगह तलाश किया गया लेकिन किशोरी का कहीं कोई सुराग नहीं मिला। जिसके बाद लापता हुई किशोरी के माता पिता बैराड़ थाना पहुंचे और घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर से अपहरण का मामला दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है। लापता हुई किशोरी के माता पिता ने पड़ोस में रहने वाले एक युवक संदीप जाटव पर किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का संदेह जताया है। पुलिस किशोरी की तलाश में जुट गई है।