बदरवास में जनता ने दी राशन की दुकान लूटने की धमकी, पुलिस ने बटवाया राशन- Badarwas News

NEWS ROOM
बदरवास।
कोलारस अनुविभाग के बदरवास विकासखंड के राशन वितरण ना होने को लेकर ग्राम बारई के दर्जनों ग्रामीण बदरवास थाने पहुंचे जहां ग्रामीणों ने कंट्रोल संचालक के द्वारा पिछले 3 माह से राशन कार्ड धारियों को सिर्फ 5 किलो राशन दिया जा रहा है जबकि एक सदस्य को शासन नियमानुसार 10 किलो राशन आ रहा है।

फिर भी कंट्रोल संचालक अपनी तानाशाही दिखाते हुए इस माह भी 5 किलो राशन दे रहा था ग्रामीणों द्वारा आज बदरवास थाना पहुंचकर एक शिकायती आवेदन दिया जिसमें हवाला दिया गया कि अगर कंट्रोल पर लूटपाट हुई तो इसके जिम्मेदार हम नहीं होंगे क्योंकि कंट्रोल संचालक हमको कम राशन दे रहा है।

बदरवास थाना प्रभारी के आदेश अनुसार पुलिस द्वारा गांव पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर कंट्रोल संचालक को सही तरीके से राशन बांटने की हिदायत दी गई एवं कहां गया अगर सही तरीके से माल का वितरण नहीं किया गया तो कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी जिससे कंट्रोल संचालक दहशत में आ गया और ग्रामीणों को पर व्यक्ति 10 किलो राशन देने को राजी हो गया।

आखिर ऐसा लगता है कि विगत 3 माह से ग्रामीण भी कई बार एसडीएम महोदय कोलारस फूड इंस्पेक्टर एवं अन्य अधिकारियों को शिकायत भी दर्ज करा चुके हैं लेकिन इसके बाद भी इन अधिकारियों द्वारा कंट्रोल संचालक पर कार्यवाही नहीं की गई यह सोचनीय विषय है यह कंट्रोल संचालक किसके दम पर 3 महिनें से गरीबों का राशन वितरण करने को लेकर बदरवास पुलिस अभिरक्षा में राशन बांटा गया हैं।