शिवपुरी। सुहागिनों के पर्व को महाउत्सव के रूप में ओमकार इवेंट द्वारा शिवपुरी में पोहरी रोड स्थित लवकुश गार्डन में मनाया गया जिसमें कपल डिनर के साथ रेम्प वाक में जोड़ियों को बेस्ट कपल भारती.राजेश जैन, बेस्ट मेकअप;मेघा गुप्ताद्धए बेस्ट ड्रेस;सारिका रघुवंशी के अवार्ड दिए गए।
करवा चौथ के दिन चांद पूजा के साथ कार्यक्रम का आयोजन शुरू किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती सरोज रामजी व्यास उपाध्यक्ष नगर पालिका के जन्मदिन के केक सेरेमनी भी मंच पर की गई।
भावुक अंदाज में उपाध्यक्ष श्रीमती व्यास ने सभी का धन्यवाद किया । सभी जोड़ियों ने बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ करवाचौथ सेलेब्रेशन किया और जोड़ियों को उपहारों से सम्मानित भी किया गया।
इसके अलाबा प्रेम स्वीट के संचालक राजेश जैन व भारती जैन के द्वारा भी कपल्स को उपहार वितरण किया गया। सभी मुख्य अतिथियों में श्रीमती शोभा पुरोहित, श्री मती सुनीता भदौरिया, श्रीमती सारिका रघुवंशी का भी सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य जज फैशन डिजाइनर श्री मती सुनीता दहिया,ब्यूटीशियन श्रीमती नेहा शर्मा को बनाया गया था। मीडिया शिवपुरी समाचार डाॅट काॅम के स्थानीय संपादक ललित मुदगल,भास्कर डिजीटल मीडिया से कपिल मिश्रा सहित भोपाल समाचार की रिर्पोटर काजल सिकरवार का भी सम्मान किया गया।
सभी सहयोगी संस्थाओ सन कंसल्टेंसी, विजयवर्गीय फर्नीचर ए अग्रवाल अप्लाएंसेस, विकास इलेक्ट्रॉनिक, निगोही सेल्स, राठी संस्ए शिव म्यूजिक, सोनू इलेक्ट्रॉनिक, आशीर्वाद साडी, मैजिकल एंजेल ब्यूटी सैलून, व नीतू फैंसी ज्वेलरी का योगदान रहा ।
ओमकार इवेंट के राम गुप्ता, पंकज बुंदेला, गगन लाक्षाकार, आनंद रावत, ललित झा द्वारा सभी के अभिवादन किया गया।