शिवपुरी । स्कूल शिक्षा विभाग के परीक्षा प्रभारी राजाबाबू आर्य ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग म प्र शासन द्वारा आयोजित 66वीं राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 21 सितंबर 2022 से 24 सितंबर 2022 तक भोपाल में आयोजित हुआ।
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के आदेश पालन एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजय श्रीवास्तव जी एवं जिला क्रीडा अधिकारी महेंद्र सिंह तोमर के मार्गदर्शन में शिवपुरी से जे पीण् शर्मा योग प्रभारी मनीष राठौर योग प्रशिक्षक मंगलम योग केंद्र को कोच के रूप में एवं श्रीमती रिजवाना खान मैनेजर के रूप में छात्र.छात्राओं को लेकर ग्वालियर संभाग का प्रतिनिधित्व किया जिसमें शिवानी धाकड़ कृपांक्षी परिहार पूनम वर्मा दिव्या कुशवाहा कृष्णा पुरोहित ने गोल्ड मेडल प्राप्त किए। जबकि भेषज भार्गव ने सिल्वर मेडल प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में कृष्ण कुमार राठौर ने ब्रोंज मेडल प्राप्त किया।
इन सभी खिलाड़ियों को जिला शिक्षा अधिकारी संजय श्रीवास्तव एवं जिला क्रीडा अधिकारी महेंद्र सिंह तोमर ने न केवल बच्चों को बल्कि मनीष राठौर मंगलम में छात्रों को निशुल्क योगा की क्लास देते हैं एवं जे पी शर्मा जिला योग प्रभारी को उत्साह वर्धन किया एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन अंगद सिंह तोमर बी आर सी सी बदरवास ने किया। जबकि सम्पूर्ण कार्य की व्यवस्था की जिम्मेदारी तनुजा गर्ग ए नीता श्रीवास्तव ए सविता अग्रवाल चंद्रकला साहू और रिजवाना खान ;शिक्षिकाओं ने की। योग को जीवन में उतारने की प्रेरणा के साथ ये सम्मान समारोह संपन्न हुआ।