Shivpuri News- दिनारा में एग्जाम देने जा रही स्टूडेंट को ट्रक ने कुचल दिया, मौके पर ही मौत

Bhopal Samachar
करैरा। खबर जिले के करैरा अनुविभाग में आने वाले थाना दिनारा की सीमा से गुजरने वाले फोरलेन हाईवे पर ट्रक ने बाइक को उड़ा दिया। इस घटना में एग्जाम देने जा रही एक स्टूडेंट की मौत होने की खबर आ रही है।

सूचना मिलने पर एसडीएम दिनेश चंद्र शुक्ला और एसडीओपी संजय चर्तुवेदी मौके पर पहुंचे और उन्होंने जाम लगा रहे लोगों को समझाया तब लोगों ने जाम को खोला। पुलिस ने ट्रक चालक के विरुद्ध भादवि की धारा 304 ए का मामला दर्ज कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनारा थाना क्षेत्र के डबरा गांव की निवासी अमृतिका वंशकार कक्षा 9 की छात्रा है और आज उसे परीक्षा दिलाने दिनारा उसके पिता जितेंद्र वंशकार बाइक से ले जा रहे थे। अशोका होटल के पास एनएच 27 हाईवे पर सामने से तेज गति से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मारी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल पर सवार पिता.पुत्री काफी दूर तक घिसटते हुए चले गए और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। ट्रक चालक भाग खड़ा हुआ। नागरिकों ने आक्रोशित होकर हाईवे पर जाम लगा दिया जो पुलिस समझाइश के बाद खुला।