शिवपुरी । आगामी 6 से 9 अक्टूबर मनाए जाने वाले आचार्य श्री 108 शांतिसागर जी महाराज स्मृति में 9 अक्टूबर को आमजन की सेवार्थ श्री दिगम्बर जैन छत्री मंदिर के द्वारा वृहद नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन स्थानीय जैसवाल जैन भवन, शंकर कॉलोनी परिसर में प्रात: 10:30 बजे से किया जा रहा है। शिविर के संयोजक प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.एच.पी.जैन होंगें।
इस शिविर में आमजन को अधिक से अधिक संख्या में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो इस दृष्टि से श्री दिगम्बर जैन छत्री मंदिर में चार्तुमास कर रहे प्रसिद्ध मुनि श्री सुप्रभ सागर जी महाराज एवं मुनि श्री दर्शितसागर जी महाराज के द्वारा नगरीय निकाय क्षेत्र के पार्षदों को आमंत्रित करते हुए उनसे कहा गया कि वह जनप्रतिनिधि के रूप में अपने दायित्व का निर्वहन करें और स्वास्थ्य संबंधी जो भी वार्ड में व्यक्ति है उसे मुनि श्री शांतिसागर जी महाराज स्मृति में आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ प्रदान करने में अपना अहम योगदान दें। इस अवसर पर नगरीय निकाय के विभिन्न वार्डों के क्षेत्रीय पार्षद गण रत्नेश जैन डिम्पल, ओमप्रकाश जैन ओमी, रामसिंह यादव, संजय गुप्ता पप्पू, अमरदीप शर्मा, प्रदीप शर्मा, विजय शर्मा, पन्ना लाल शाक्य, अनिल बघेल, सीटू बिरथरे, विनोद राठौर, राजा यादव, मक्खन आदिवासी, वेदांश सवित आदि मुनिश्री से आर्शीवाद लेने पहुंचे और शिविर में अपना योगदान देने का संकल्प भी लिया गया।
यह प्रसिद्ध विशेषज्ञ चिकित्सक देंगें अपनी सेवाऐं
आचार्य श्री 108 मुनि श्री शांतिसागर जी महाराज स्मृति में आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे इसमें मेडीसिन से डॉ.डी.के.बंसल, डॉ.रत्नेश जैन, डॉ.चन्द्रशेखर गुप्ता, डॉ.दीपक गौतम, डॉ.अमित गुप्ता, सर्जरी विशेषज्ञ में डॉ.सन्मति जैन, डॉ.पंकज गुप्ता, शिशु रोग विशेषज्ञ में डॉ.शम्मी जैन, डॉ.प्रियंका गर्ग, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.एच.पी.जैन, डॉ.गौरव जैन, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ.प्रतीक जैन, टीवी और चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ.आर.के.जैन, डॉ.मानसी बंसल, नाक-कान-गला विशेषज्ञ डॉ.मेघा प्रभाकर, ऑर्थोपेडिक विशेषज्ञ डॉ.ओ.पी.शर्मा, पैथोलॉजिस्ट डॉ.मुकेश जैन, डॉ.दिलीप जैन, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ.उमा जैन, डॉ.अंजना जैन, डॉ.सुनीता जैन, डॉ.शिखा जैन, डॉ.प्रणीता जैन एवं डॉ.इंदु जैन अपनी सेवाएं प्रदान करते हुए शिविर में आने वाले मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार करेंगें।
मिलेंगी नि:शुल्क सुविधाऐं
इस नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में आने वाले मरीजों को विशेष सुविधाएं भी प्राप्त होंगी जिसमें बच्चों के हृदय संबंधित रोगों का विशेष परीक्षण एवं परामर्श तथा ईको जांच भी की जाएगी। शिविर में कम्प्यूटराईज्ड नेत्र परीक्षण किया जाएगा एवं नि:शुल्क औषधि वितरण भी होगा। आचार्य श्री 108 शांतिसागर जी महाराज स्मृति में आयोजित वृहद नि:शुल्क स्वास्थ्य को लेकर व्यवस्थापक के रूप में समाजसेवी संस्था जैन मिलन, स्याद्वाद युवा क्लब, जैसवाल जैन नवयुवक संघ एवं सहयोगी संस्थाओं में पुलक जनचेतना मंच, वीर सेवा संघ शिवपुरी रहेंगी। शिविर में स्वास्थ्य लाभ लेने वाले मरीजों के लिए पंजीयन कराना आवश्यक है इसके लिए शिविर स्थल जैसवाल जैन भवन, शंकर कॉलोनी पर ही प्रात: 9 बजे से पंजीयन किए जाएंगे, साथ ही स्वास्थ्य संबंधी पुराने चिकित्सकीय पर्चे, जांच रिपोर्ट भी साथ लेकर आना आवश्यक है ताकि चिकित्सक संबंधित बीमारी का अवलोकन कर स्वास्थ्य परीक्षण कर सकें।
बोले मुनिश्री, स्वच्छता अभियान के लिए करें अच्छा काम
दिगंबर छत्री जैन मंदिर मैं आज मुनि श्री सुप्रभ सागर जी महाराज एवं मुनि श्री दर्शित सागर जी महाराज ने उपस्थित पार्षद गणों से कहा कि उन्हें अखबारों के माध्यम से जानकारी मिली है कि स्वच्छता सर्वेक्षण में शिवपुरी शहर बहुत पिछड़ा हुआ है मुनिश्री ने मौजूद पार्षदों से अपील करते हुए कहा कि वह स्वच्छता अभियान में अच्छा काम करें जिससे साफ सफाई के मामले में पिछड़े हुए शिवपुरी का नाम आगे आ सके, मुनि श्री के द्वारा की गई अपील पर सभी पार्षदों ने सहमति जताते हुए कहा कि वह अपने अपने वार्डों में स्वच्छता के लिए पूरी जीतोड़ मेहनत करेंगे और शिवपुरी को अगले स्वच्छता सर्वेक्षण में अच्छे पायदान पर लेकर आएंगे।