करबला में गिरे गाय के बछड़े का गौरक्षक संघ ने किया रेस्क्यू- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
भदैया कुंड के पास स्थित कर्बला में कल एकाएक गाय का बछड़ा पानी में जा गिरा। पानी में वह काफी समय तक पड़ा रहकर जीवन और मौत से संघर्ष करता रहा। इसकी जानकारी जब गौरक्षक संघ को मिली तो गौरक्षक संघ के कार्यकर्ताओं ने नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा को सूचित किया और नपाध्यक्ष के पुत्र रजत शर्मा तथा ड्रायवर सोनू शर्मा मौके पर पहुंचे और फिर सभी के सहयोग से सुरक्षित गाय के बछड़े का रेस्क्यू किया गया। इसके बाद उसे कांजी हाऊस ले जाकर उसका उपचार किया गया।

जानकारी के अनुसार गाय का बछड़ा सड़क से जब गुजर रहा था, तो अचानक असंतुलित होकर 15 फिट नीचे गहरे पानी में गिर गया और इधर-उधर हाथ पैर मारने लगा। लेकिन वह पानी से बाहर निकलने में असमर्थ रहा। इसकी जानकारी जब गौरक्षक संघ को लगी तो गौरक्षक संघ के ललित गर्ग, अक्षत्र सक्सैना, केशव कुशवाह, रोहित जैन मौके पर पहुंचे और उन्होंने इसकी तुरंत सूचना नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा को दी।

जिस पर उनका ड्रायवर और पुत्र मौके पर पहुंचे। ड्रायवर सोनू शर्मा पानी में रस्सी लेकर उतरे और फिर रस्सी से बछड़े को बांधकर धीरे-धीरे उसे अन्य लोगों के सहयोग से बाहर सुरक्षित निकाला।