Shivpuri News- न्याय पहुंचेगा आपके द्वारः यह हैं उच्च न्यायालय खंडपीठ ग्वालियर द्वारा निर्देशित एक्शन प्लान

Bhopal Samachar
शिवपुरी। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय खंडपीठ ग्वालियर एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार समझौता योग मामलों के समाधान हेतु उच्च न्यायालय खंडपीठ ग्वालियर द्वारा निर्देशित एक्शन प्लान अंतर्गत वर्तमान तिथि तक की गई कार्यवाही एवं आगामी कार्ययोजना के संबंध में प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी श्री दीपक गुप्ता की अध्यक्षता में गत दिवस एडीआर भवन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी में बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा एक्शन प्लान अंतर्गत सिविल, आपराधिक, राजस्व, विद्युत, वन विभाग आदि के समस्त राजीनामा योग्य मामलों के अधिक से अधिक संख्या में निराकरण कराने की अपील की गई।

कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने समझौता समाधान योजना अंतर्गत शामिल समस्त विभागों के प्रभारी अधिकारी कलस्टर प्रभारी तहसीलदार आदि को राजस्व प्रकरणों के निराकरण हेतु निर्देशित किया गया तथा प्रकरणों का निराकरण किए जाने हेतु पक्षकारों से चर्चा कर उन्हें समझौते के लिए तैयार करने के संबंध में उनका मार्गदर्शन किया गया।

इसके बाद पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल सहित जिला शिवपुरी के समस्त थाना प्रभारियों को समझौता समाधान योजना अंतर्गत आने वाले समस्त न्यायलयीन मामले एवं ऐसे मामले जिनमें चालान पेश नहीं हुआ है और यदि उन मामलों के दोनों पक्ष राजीनामा हेतु सहमत हैं तो संबंधित न्यायालय में संपर्क कर योजना अंतर्गत आपसी सहमति एवं सद्भाव से अधिक से अधिक संख्या में मामलों का निराकरण कराने के विशेष प्रयास कराने हेतु दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्रीमती अर्चना सिंह ने समझौता समाधान योजना अंतर्गत ग्राउंड लेवल पर जाने वाले लीगल वालंटियर को आने वाली समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए समस्त प्रभारी अधिकारियों को पैरा लीगल वालंटियर से सहयोग करने हेतु अपील की गई।