शिवपुरी। शिवपुरी नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा के पास बीते रोज एक अज्ञात नंबर से का कॉल आया और बताया कि मेरा अपहरण हो गया है, ये लोग मुझे मार डालेंगे। शिवपुरी भाई से मिलने आ रहा था। इस तरह का कॉल आने पर नपाध्यक्ष कोतवाली थाने पहुंची। पुलिस ने छानबीन की तो नंबर कोलकाता के पास का निकला। अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी ने धोखाधड़ी का प्रयास करें कॉल लगाया होगा।
जानकारी के मुताबिक नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा शनिवार को अनजान नंबर से कॉल आया। युवक ने घबराहट भरी आवाज कहा कि मैं चेन्नई का रहने वाला हूं, शिवपुरी भाई के पास आ रहा था। भाई के पास पहुंचने से पहले ही मेरा अपहरण हो गया है। अभी जंगल में हूं, ये लोग मुझे मार डालेंगे।
युवक ने कहा कि मुझे बचा लो। उसके बाद नपाध्यक्ष ने कोतवाली थाने आकर पुलिस को इस संबंध में बताया। नंबर ट्रेस करने पर पश्चिम बंगाल में कोलकाता के पास किसी जंगल की लोकेशन निकली। अक्सर इस तरह धोखाधड़ी के लिए कॉल आते रहते हैं। इसलिए पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया है। पश्चिम बंगाल पुलिस को भी इन्फॉर्म नहीं किया।