शिवपुरी। शहर के मुक्तिधाम पर शनिवार को उस समय अफरा.तफरी का माहौल निर्मित हो गया, जब एक पिता ने अपनी बेटी की मौत के बाद उसके अंतिम संस्कार के दौरान सदमे में बेटी की चिता पर ही कूदने का प्रयास किया। मुश्किल साथ लोगों ने पिता को ऐसा करने से रोका।
जानकारी के मुताबिक शहर के फतेहपुर निवासी सोनेराम ओझा की 13 साल की बेटी वंदना ओझा की तबीयत बीते 10 माह से खराब थी। सोनेराम ने अपनी बेटी का ग्वालियर सहित अन्य स्थानों पर उपचार कराया परंतु बेटी का पीलिया बिगड़ता गया और बीती रात में उसने दम तोड दिया।
शनिवार को बेटी का अंतिम संस्कार शिवपुरी मुक्तिधाम में हुआ। इस दौरान बेटी को अंतिम विदाई के बाद पिता सोनेराम ओझा ने बेटी की चिता पर खुदकुशी करने की नीयत से छलांग लगा दी। बमुश्किल लोगों ने पिता को पकड़ा और अनहोनी होने से बचाया।