शिवपुरी। भीमआर्मी के द्वारा आज शिवपुरी में भगवान वाल्मीकि की जयंती के अवसर पर समाज के नायक काशीराम साहब का पारीनिर्माण दिवस के रूप में मनाया भीमअर्मी के कर्ताकताओं के द्वारा भगवान वाल्मीकि और काशीराम साहब की तस्वीर पर माल्यर्पण की साथ ही भीम आर्मी के कार्यालय का उद्वघाटन ठाकूरपुरा के भीमचैंक में किया मुख्य रूप से जिला प्रभारी रंजीतवाल्मीकि प्रदेश महासचिव सुधीर कोड़े जिला अध्यक्ष विजय नरवरे आजाद समाज पार्टी के जिलाअध्यक्ष नवल चैधरी करैरा अध्यक्ष हरेंद्र गौतम धर्मेंन्द्र निदानिया अरूण आजाद मनोज सूर्यवंशी वीरेंद्र आजाद अजय भारत आदि बहुजन समाज के लोग उपस्थित रहे।