शिवपुरी। खबर जिले के सतनवाड़ा थाना क्षेत्र के शिवपुरी ग्वालियर हाईवे खूबत घाटी के पास बन रहे नए पुल के नीचे से आ रही हैं जहां एक नवजात बच्ची का शव मिला। राहगीरों ने इसकी सूचना सतनवाड़ा थाना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची।
जानकारी के अनुसार सतनवाड़ा थाना क्षेत्र के शिवपुरी ग्वालियर हाईवे खूबत घाटी के पास बन रहे नए पुल के नीचे एक दिन पहले एक नवजात बच्ची का शव मिला। राहगीरों ने इसकी सूचना सतनवाड़ा थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची सतनवाड़ा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर नवजात बच्ची के शव का पोस्टमार्टम करवा कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जानकारी जुटाने में लगी हुई है कि आखिरकार नवजात बच्ची का शव किसने पुल के नीचे फेंका था।