SHIVPURI NEWS- नवोदित खण्डेलवाल के यहां टैक्स चोरी पकड़ी गई, वाणिज्यकर का छापा

Bhopal Samachar
भोपाल
। वाणिज्य कर विभाग ने मध्य प्रदेश के 22 जिलों में 61 आतिशबाजी व्यवसायियों के 160 ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है। दावा किया गया है कि इन छापों में लगभग ₹400000000 की टैक्स चोरी पकड़ी गई है और 6 करोड़ रुपए टैक्स जमा कराया गया। इस कार्रवाई में 160 अधिकारियों के साथ कुल 450 कर्मचारी शामिल थे। 

जिन व्यापारियों के यहां वाणिज्य कर विभाग का छापा पड़ा उसमें शिवपुरी जिले के मेसर्स नवोदित खण्डेलवाल का नाम भी शामिल है। इनके यहां मुर्गा छाप पटाखे बनाए जाते हैं। शिवपुरी में लोग इन्हें गुड्डू खंडेलवाल के नाम से भी जानते हैं। शासन द्वारा प्रेस को जारी सूचना में बताया गया है कि सभी के यहां टैक्स चोरी पकड़ी गई है। 

शिवपुरी के अलावा ग्वालियर में मेसर्स महाराजा केमिकल, गुरूकृपा फायर वर्क्स, मेसर्स मोनी ट्रेडर्स, मेसर्स आर.के. फायर वर्क्स, मेसर्स बांके बिहारी ट्रेडर्स, मेसर्स कैलादेवी फायर वर्क्स एवं गुना जिले में मेसर्स राजेश ट्रेडिंग कंपनी पर छापामार कार्रवाई की गई है।