शिवपुरी शहर के महाराणा प्रताप कॉलोनी में दो मासूम घर में खेलते वक्त खोलते तेल में जा गिरीं। दोनों मासूम बच्चियों को इलाज के लिए शिवपुरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार महाराणा प्रताप कॉलोनी के रहने वाले मनोज राठौर की दो बेटियां हैं जिसमें बड़ी बेटी हिमांशी राठौर 8 साल की हैं। वहीं छोटी बेटी प्रिंसी राठौर की उम्र 6 साल बताई जा रही है।
सब्जी बनाते वक्त हुआ हादसा
हादसे के समय दोनों की मां घर में सब्जी बनाने की तैयारी कर रही थी। हिमांशी और प्रिंसी के पिता मनोज राठौर के मुताबिक उनकी पत्नी ने सब्जी बनाने के लिए कढ़ाई में तेल डालकर अपने काम में व्यस्त हो गई थी। इसी दौरान हिमांशी और प्रिंसी खेलते हुए कढ़ाई से जा टकराई, जिससे खौलता हुआ तेल दोनों मासूम बच्चियों को ऊपर जा गिरा। फिलहाल दोनों का इलाज किया जा रहा है।