कोलारस। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के इंदार थाना क्षेत्र के ग्राम खतौरा से आ रही है। जहां एक महिला ने अपने नातियों पर मकान बेचने को लेकर मारपीट करने के आरोप लगाए है। महिला का आरोप है कि वह इस बात की शिकायत करने इंदार थाने भी पहुंची थी। परंतु उसकी वहां भी सुनवाई नहीं हुई। उसके बाद महिला ने इस मामले में पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाते हुए नातियों पर कार्यवाही करने की कहा है।
जानकारी के अनुसार चंद्राबाई जैन पत्नी स्वर्गीय मिट्ठू लाल जैन निवासी ग्राम खतौरा ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए बताया की उसका एक मकान था। जो पीडिता ने बेच दिया। इसी बात को लेकर उसके बेटे नरेन्द्र कुमार जैन एवं उसके बेटे जिम्मी और बंटी द्वारा उसके साथ 11 अक्टूबर को ईटों से मारपीट की गई वहीं महिला जब थाने पहुंची तो वहां भी पुलिस ने महिला की फरियाद नहीं सुनी। उसके बाद उसने आज पुलिस अधीक्षक से इस मामले की शिकायत की।
जानकारी के अनुसार चंद्राबाई जैन पत्नी स्वर्गीय मिट्ठू लाल जैन निवासी ग्राम खतौरा ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए बताया की उसका एक मकान था। जो पीडिता ने बेच दिया। इसी बात को लेकर उसके बेटे नरेन्द्र कुमार जैन एवं उसके बेटे जिम्मी और बंटी द्वारा उसके साथ 11 अक्टूबर को ईटों से मारपीट की गई वहीं महिला जब थाने पहुंची तो वहां भी पुलिस ने महिला की फरियाद नहीं सुनी। उसके बाद उसने आज पुलिस अधीक्षक से इस मामले की शिकायत की।