बाबू कोच जा टकराई भैंस में: फुल थी सवारियो से हुई असंतुलित हुई- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी
। तेंदुआ थाना क्षेत्र के पाली तिराहे के पास कोटा से शिवपुरी आ रही एक स्लीपर बस ने भैंस को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे भैंस की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद बस अनियंत्रित हो गई और दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल.बाल बच गई।

इस घटना में बस में बैठे यात्री सुरक्षित रहे उन्हें किसी तरह की हानि नहीं हुई। पुलिस ने भैंस मालिक की रिपोर्ट पर से बस चालक के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।

फरियादी हरी सिंह पुत्र बैजनाथ यादव निवासी पाली गुरुवार की सुबह करीब 6 बजे अपनी भैंसों को चराने के लिए खेत पर ले जा रहा था। जैसे ही उसकी भैंस पाली तिराहे पास पहुंची, तभी कोटा की ओर से आ रही एक स्लीपर बस क्रमांक RJ 20 PA 8181 जिसके आगे अंग्रेजी में बाबू लिखा था, उसके चालक ने बस को तेजी से चलाते हुए एक भैंस में टक्कर मार दी।
 
जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हड़बड़ाहट में बस चालक बस को भगा ले गया, जो अनियंत्रित होकर सड़क पर लहरा गई। लेकिन बाद में चालक ने संतुलन बैठाया और मौके से बस को भगा ले गया।