Shivpuri News- भजन संध्या, रात्रि जागरण एवं भण्डारे के साथ आज मनाई जाएगी कै अम्मा महाराज की जन्म जयंती

Bhopal Samachar
शिवपुरी । त्याग, तपस्या और वात्सल्य की प्रतिमूर्ति कै.राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जन्म जयंती 12 अक्टूबर के अवसर पर कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की प्रेरणा से भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिलीप मुगदल के द्वारा पोहरी विधानसभा क्षेत्रांतर्गत आने वाले बैराढ़ कस्बे में विभिन्न सेवा कार्य किए जाऐंगें। यहां भाजपा नेता दिलीप मुदगल मित्र मण्डल की ओर से बैराढ़ की पुरानी अनाज मण्डी चौराहा परिसर में एक ओर जहां भजन संध्या का आयोजन किया गया है


तो वहीं रात्रि जागरण भी होगा और इस दौरान पूरे समय आमजन की सेवा करते हुए पूड़ी सब्जी का भण्डारा वितरित किया जाएगा। कार्यक्रम में संपूर्ण पोहरी विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय रहवासियों से इस भव्य कार्यक्रम में सपरिवार शामिल होने का आग्रह दिलीप मुदगल मित्र मण्डल के द्वारा किया गया है। यहां भजनों की सुमधुर प्रस्तुति देने के लिए जबलपुर से प्रसिद्ध भजन गायक आरती मिश्रा अपनी सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देंगी तो वहीं उनका साथ देने के लिए भजन गायक अंकित जैन अपनी टीम के साथ मौजूद रहेंगें,


इस दौरन जगदम्बे ग्रुप अलीगढ़ उत्तरप्रदेश की ओर से शानदार आकर्षक झांकियां भी लगाई जाऐंगी जो आकर्षण का केन्द्र रहेंगी। कै.राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जन्म जयंती 12 अक्टूबर के अवसर पर सर्वप्रथम अम्मा महाराज के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी तत्पश्चात सायं 6 बजे से भव्य जन्म जयंती के अवसर पर भजन संध्या, रात्रि जागरण एवं भण्डारा प्रसादी का वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम में क्षेत्र के आसपास के सभी लोगों से इस आयोजन में शामिल होकर कै.अम्मा महाराज के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान भाजपा नेता दिलीप मुदगल के द्वारा किया गया है।