शिवपुरी। सुहागन स्त्रियों के लिए करवा चौथ का दिन बड़ा ही महत्वपूर्ण होता हैं वह इस दिन चौथ माता का व्रत रख अपने पतियों की लंबी उम्र की प्रार्थना करती हैं। ओमकार इंवेंट के द्वारा करवा चौथ वाले दिन स्पेशल इवेंट का आयोजन किया गया हैं।
ओमकार इवेंट द्वारा मैरिड कपल के लिये करवा चौथ का भव्य आयोजन किया जा रहा है जिसमे चाँद पूजा व कपल डिनर होगा व कपल के लिये 10 लकी बम्पर ड्रा में एल ई डी टीवी, होम थेटर, कूक वेयर, मिक्सर ग्राइंडर आदि 10 लकी कपल के लिए आयोजन के दौरान लकी कूपन खोले जाएंगे।
इसके अलावा नृत्य प्रतियोगिता के साथ वेस्ट कपल कटेगरी अवार्ड में बेस्ट मेकअप, ड्रेस, लुक आदि। गेम विजेता कपल को भी उपहार दिए जाएंगे।
कार्यक्रम के लकी ड्रा कूपनध्पास यहाँ से मिलेंगे'
सन कंसल्टेंसी फिजिकल रोड शिवपुरी।
विजयवर्गीय फर्नीचर व इलेक्ट्रॉनिक दो बत्ती चौराहा शिवपुरी।
ण्निगोती सेल्स झांसी तिराहा शिवपुरी।
अग्रवाल सेल्स विष्णु मंदिर रोड, गांधी चौक शिवपुरी।
सोनू इलेक्ट्रॉनिक आर्य समाज रोड तुलसी सदन के सामने शिवपुरी।
राठी संस् न्यू ब्लॉक शिवपुरी।
विकास एल्वक्ट्रॉनिक गुरु द्वारा रोड जैन डेरी के पास शिवपुरी।
आशीर्वाद साड़ी टेकरी बाजार शिवपुरी।
मैजिकल ऐंजल ब्यूटी सैलून, टेकरी सदर बाजार डॉ कुसुम के पास सदर बाजार शिवपुरी।
नीतू ज्वेलरी महल कॉलोनी शिवपुरी।