शिवपुरी। समाजसेवी संस्था लायन्स क्लब ऑफ शिवपुरी साउथ के द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मानव सेवा करने को लेकर परोपकार थीम पर आयोजित सेवा सप्ताह का शुभारंभ किया गया। लायन्स क्लब साउथ के अध्यक्ष राजेश गुप्ता राम, सचिव गिर्राज ओझा व कोषाध्यक्ष दीपेश अग्रवाल के साथ समस्त लायन्स क्लब साथियों के द्वारा सर्वप्रथम सेवा सप्ताह की शुरुआत स्थानीय तात्या टोपे पार्क परिसर से विश्व में शांति का संदेश देने को लेकर गांधी जयंती के अवसर पर विश्व शांति रैली निकाली गई जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए गांधी समाधि स्थल गांधी पार्क पहुंची।
इस अवसर पर यहां लायन्स क्लब के इस सेवा सप्ताह कार्यक्रम में राज्यमंत्री दर्जा प्रहलाद भारती, नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम भी शामिल हुए और सभी ने मिलकर संयुक्त रूप से सामूहिक रूप से विश्व में शांति का संदेश दिया गया। इस अवसर पर महात्मा गांधी के जीवन पर ओजस्वी उद्बोधन संस्था अध्यक्ष राजेश गुप्ता राम के द्वारा दिया गया।
यहां पुष्पांजलि अर्पित करते हुए लायन्स क्लब साउथ के अन्य पदाधिकारी व सदस्य भी मौजूद रहे उन्होंने विश्व शांति रैली में शामिल होते हुए अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर विश्व शांति रैली कार्यक्रम के संयोजक लायन्स क्लब साउथ के मुकेश-श्रीमती लता जैन खरई, सुनील-श्रीमती नीलम बिसानी, गिरीश-श्रीमती वर्षा जैन रहे। समस्त लायन्स क्लब साउथ पदाधिकारियों ने इस आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लिया।
परोपकार के रूप में जलाया जाएगा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान
सेवा सप्ताह के तहत लायन्स क्लब शिवपुरी साउथ के द्वारा परोपकार के रूप में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान 3 अक्टूबर को चलाया जाएगा। यहां स्थानीय गोविन्द हार्डवेयर झांसी तिराहा पर प्रात: 10 बजे सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस कार्यक्रम के संयोजक गोविन्द-श्रीमती सुधा मित्तल, नारायण-श्रीमती रजनी राठौर, जे.पी.-श्रीमती मोनिका जैन, रामवीर-श्रीमती ममता यादव, पवन-श्रीमती प्रगति जैन(नरवर) रहेंगें। सभी लायन्स साउथ पदाधिकारी व सदस्यों इस अभियान में शामिल होने का आह्वान किया गया है।