शिवपुरी। शिवपुरी के प्रसिद्ध स्कूल किड्स गार्डन स्कूल की स्टूडेंट हंसिका ने 66 भी राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता कुराश में भाग लिया था यह प्रतियोगिता विदिशा में आयोजित की गई जिसमें हंसिका ने कोरास में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। अब हंसिका राष्ट्रीय स्तर पर मध्य प्रदेश टीम का नेतृत्व करेंगी।
हंसिका भार्गव को किड्स गार्डन स्कूल के प्राचार्य शिव कुमार गौतम संचालक रूपाली गौतम अंजू नरूला सहित सचेंद्र पाठक पूनम यादव कोच कुराश और समस्त स्टाफ ने उसे बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।