Shivpuri News- PM आवास योजना ग्रामीण का गृह प्रवेशम 22 अक्टूबर को- शासन की गाइडलाइन जारी

Bhopal Samachar
शिवपुरी। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 4.50 लाख हितग्राहियों को उनके द्वारा निर्मित प्रधानमंत्री आवास में गृह प्रवेश 22 अक्टूबर को कराया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सतना जिले से मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।

प्रदेश के समस्त जिला पंचायत मुख्यालय, जनपद पंचायत मुख्यालय एवं ग्राम पंचायत मुख्यालय पर प्रभारी मंत्री एवं सांसद अथवा विधायकों एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा एवं उनके द्वारा गृह प्रवेश के कार्यक्रम किए जाएगें।

प्रत्येक जिला अथवा जनपद तथा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के हितग्राहियों को आमंत्रित किया जाएगा, साथ ही कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, सम्माननीय ग्रामीण जन तथा वरिष्ठजनों को भी कार्यक्रम स्थल पर आमंत्रित किया जाएगा। प्रत्येक ग्राम पंचायत में पंचायत भवन अथवा उपयुक्त सार्वजनिक स्थल का चयन कर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

जिले के प्रत्येक कार्यक्रम स्थल के लिए कलेक्टर, प्रभारी मंत्री से परामर्श से मुख्य अतिथि तथा अध्यक्ष नियत करेंगे। हितग्राहियों के आवासों को रंगोली एवं फूलों से सजाया जाए, साथ ही कार्यक्रम स्थल पर भी रंगो तथा फूलों से रंगोली बनाई जाए।

कलेक्टर प्रत्येक कार्यक्रम स्थल के लिए एक प्रभारी अधिकारी नियुक्त करेंगे, जो कार्यक्रम स्थल पर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत निर्मित आवासों में गृहप्रवेश, उनका रखरखाव, स्वच्छता विषयक संक्षिप्त प्रशिक्षण हितग्राहियों को प्रदान करेंगे।

कार्यक्रम स्थल पर यथासंभव जनप्रतिनिधियों तथा वरिष्ठजनों का उद्बोधन करवाया जाए। कार्यक्रम स्थल पर आवश्यकता अनुसार पंडाल, टेलीविजन, माइक, पीने का पानी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

सतना जिले से आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम का दूरदर्शन के माध्यम से सीधा प्रसारण भी समस्त जिला, जनपद एवं ग्राम पंचायत स्तर पर किया जाएगा।

जिला, जनपद एवं ग्राम पंचायत स्तर पर मुख्य कार्यक्रम स्थल पर कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से किया जाएगा तथा इसके उपरांत उपस्थित जनप्रतिनिधिगण द्वारा कार्यक्रम को संबोधित किया जाएगा। सतना के मुख्य कार्यक्रम के समापन उपरांत समस्त ग्रामीण जन एवं जनप्रतिनिधिगण प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के हितग्राही के निर्मित आवास स्थल पर जाकर हर्षोल्लास पूर्वक गरिमामय तरीके से एवं रीति रिवाज अनुसार आवास का गृह प्रवेश भूमिपूजन एवं कलश स्थापना करायेंगे।