Shivpuri News- LLB स्टूडेंट फिजिकल क्षेत्र में 12वीं की छात्रा के साथ बंद कमरे से पकड़ा

Bhopal Samachar
शिवपुरी
। फिजिकल क्षेत्र में पब्लिक ने आज एक बंद कमरे में से एक युवा जोड़े को पकड़ा। बताया गया है कि लड़का करैरा का रहने वाला है और शिवपुरी से एलएलबी की पढ़ाई कर रहा है जबकि लड़की कक्षा 12 की छात्रा है। यानी नाबालिग है। 

जानकारी के अनुसार फिजीकल क्षेत्र में टीवी टावर रोड़ स्थित एक किराये के कमरे में एक युवक और युवती को एक रूम में जाते हुए पड़ोस के किराने के दुकानदार ने देख लिया। बताया गया है कि यह कमरा एक पुलिस कर्मचारी ने किराए पर लिया है। पब्लिक ने इस कमरे में से एक लड़का और एक लड़की को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया था। लोगों का कहना है कि इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस कर्मी आया और दोनों को अपने साथ ले गया।