शिवपुरी। शिवपुरी जिले की तहसीलों में शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदाय किये जाने हेतु निजी क्षेत्र की सिक्युरिटी फोर्स की कंपनी कैप्सटन फैसिलिटी मैनेजमेंट लिमिटेड ट्रेनिंग सेंटर हैदराबाद द्वारा सुरक्षा गार्ड की भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए है। जिसके तहत जनपद स्तर पर सिक्योरिटी गार्ड भर्ती हेतु शिविर 2 नवम्बर से 14 नवम्बर तक प्रातः 10 से शाम 4 बजे तक आयोजित किए जाएगें।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि जिले के बेरोजगार युवकों की सिक्योरिटी गार्ड भर्ती 2 नवंबर को जनपद पंचायत बदरवास 3 नवम्बर को जनपद पंचायत करैराए 4 नवम्बर को जनपद पंचायत कोलारस, 7 नवम्बर को जनपद पंचायत नरवरए 9 नवम्बर को जनपद पंचायत पोहरीए 10 नवम्बर जनपद पंचायत खनियाधाना 11 नवंबर को जनपद पंचायत पिछोर तथा 14 नवम्बर को जनपद पंचायत शिवपुरी में आयोजित की जाएगी।