शिवपुरी। आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 33 के.व्ही.होमगार्ड फीडर से निकलने वाले 11 केव्ही फीडरों पर तथा 33 के.व्ही.चंदौरिया एवं लुकवासा फीडर पर 14 अक्टूबर को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
उक्त 33 के.व्ही.होमगार्ड फीडर से निकलने वाले 11 केव्ही फीडरों के बंद रहने से 14 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक राघवेन्द्र नगर, झांसी तिराहा, इमामवाड़ा, जवाहर कॉलोनी, अम्बेडकर कॉलोनी, पुरानी शिवपुरी, गोविंद नगर, दीनदयाल पुरम, तारकेश्वरी कॉलोनी, नीलघर चौराहा, महल कॉलोनी, खेडापति कॉलोनी, आदर्श नगर, तुलसी नगर, कृष्णपुरम कॉलानी, गुरूद्वारा, राजेश्वरी रोड, वर्मा कॉलोनी, लुधावली आदि क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। इसी प्रकार 33 के.व्ही.चंदौरिया एवं लुकवासा फीडर के बंद रहने से प्रातः 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र चंदौरिया एवं रमतला तथा देहरदा सड़क, लुकवासा एवं केलधार से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।