पोहरी। खबर पोहरी विधानसभा के बैराड़ से मिल रही है। बैराड़ में स्थित पेट्रोल पंप पर लोगों ने आरोप लगाया है। पेट्रोल पंप पर नकली और मिलावटी पेट्रोल बेचा जा रहा है।
जानकारी के अनुसार मुकेश ओझा उम्र 38 वर्ष निवासी गुगोर ने बताया कि उसने आज सुबह घटिया नीचे बैराड में नायरा पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेकर आया उससे बहुत बुरी गंध आ रही थी। जिससे गाड़ी रूक रूक कर चल रही है। कुछ और लोेगों ने बताया कि जब से नायरा पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवाया है।
तब गाड़ी में दिक्क्त हो रही है। गाड़ी चल नही रही और पेट्रोल में बहुत बुरी गंध आ रही है। लोगों का कहना है। कि नायरा पेट्रोल पंप के संचालक द्वारा हम ग्राहकों नकली व मिलावटी पेट्रोल दिया जा रहा है। जिससे हमारी गाड़ी खराब हो रही है। और कुछ गाड़ियों के इंजन सीज भी हो चुके है।