पिछोर। खबर जिले के पिछोर अनुविभाग के मायापुर की सीमा में आने वाले गाँव पडोरा से आ रही हैं कि गांव में निवासरत 35 वर्षीय विवाहिता को गर्म चिमटे से महिला के शरीर को दाग दिया। बताया जा रहा है विवाहिता के साथ इतनी बरबरता की गई है उसके गुप्तागं को गर्म चिमेटी से दागा गया हैं। परिजन उसे मेडिकल कॉलेज में तडपता छोड गए हैं,फिलहाल महिला का इलाज शुरू हो चुका हैं।
पीड़ित महिला सुनीता जाटव ने बताया कि बीते रोज शुक्रवार को करीब 4ः30 बजे वह अपने खेत पर मूंगफली बीनने के बाद खेत पर ही खाना बनाने की तैयारी कर रही थी तभी पीछे से आकर दो अजनबी लोगों ने उसे पकड़ लिया वह चिल्लाई तो दोनों ने उसका मुंह बंद कर दिया और उसकी आंखों को बंद कर गर्म चिमटे से उसका चेहरा गुप्तांग सहित शरीर को जगह जगह से दाग दिया।
महिला ने बताया घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी उसे तड़पता हुआ छोड़कर भाग गए, आंखें बंद होने के कारण महिला दोनों को पहचान नहीं पाई। फिलहाल महिला का मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी है।
इस मामले में इस केस के हालात और क्राईन सीन बोल रहा है कि महिला ने अजनबी लोगों के द्वारा इस घटना को अंजाम देने के बयान दिए हैं लेकिन मामला यह घर का है और किसी घर के या परिचित लोगों ने ही महिला के साथ यह बर्बरता की हैं।